
भारत सरकार में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
भारत सरकार में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए Cabinet Secretariat ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (जीडी) [ग्रुप ‘बी’] के पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Cabinet Secretariat के ऑफिशियल पोर्टल cabsec.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:-
ऑफलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 04 मार्च 2022
पदों का विवरण:-
कुल – 38 पद
बलूची – 04
भासा – 02
बर्मी – 04
दारी – 04
जोंखा – 04
धिवेही – 04
काचिन – 04
सिंहल – 04
शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी एक भाषा के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए या दिए गए भाषा में दो वर्ष के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान:-
कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर रु. 44,900/- दिया जाएगा.