
पुत्र ने किया अपने पिता का हत्या मामला शराब को लेकर
L
रायगढ़। जानकारी के अनुसार का कापू थाना अंतर्गत की घटना 12 फरवरी की है जहां पुत्र ने अपने पिता शनि राम की हत्या कर दिया पूरा मामला बेटा मुन्ना किसपोटा मठ बनाने का कार्य करता था और काम करके करीब सात बजे शाम को घर आया तो उसके पुत्र आरोपी मुन्ना किसकोटा अपने घर में शराब पी रहा था आरोपी के पिता मृतक शनि राम ने भी शराब माँगा तो इस बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई आरोपी की बहन की बात माने तो आरोपी मुन्ना किसकोटा ने चारपाई के पटिया से हमला कर दिया जिसे पिता की मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है