
बरमकेला ब्लॉक के सरिया थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम दादरपाली मे पुत्र ने पिता को फावड़ा से मारकर किया निर्मम हत्या
घटना आज सुबह 6बजे कि बताई जा रही है, जिसकी सुचना मिलते ही सरिया पुलिस जांच मे जुट गई है
सरिया पुलिस ने बताया कि युवक नशेड़ी था नशा के हालत मे पिता के साथ लड़ाई किया
विवाद बढ़ने से पुत्र ने पिता को फावड़ा से मारकर निर्मम हत्या कर दिया है
मृतक तेजराम बरिहा उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है
आरोपी संतोष बरिहा उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है














