पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को झोंका: ओपी चौधरी का भूपेश बघेल पर हमला”

भ्रष्टाचारियों के बचाव में कांग्रेस कर रही नाटक: भाजपा की प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा”


📰 प्रस्तावित हेडलाइन:

“पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को झोंका: ओपी चौधरी का भूपेश


📄 मुख्य बिंदुओं का सारांश (हाइलाइट्स):

  • भूपेश बघेल पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को झोंक चुके हैं — ओपी चौधरी
  • चैतन्य बघेल कांग्रेस में किसी पद पर नहीं, फिर भी प्रदेशभर में प्रदर्शन क्यों?
  • भाजपा ने कोल ब्लॉक आवंटन, पेड़ कटाई और वन स्वीकृति के दस्तावेज सार्वजनिक किए।
  • भूपेश बघेल ने खुद पर्यावरण स्वीकृति की सिफारिश की, अडानी को कोल खदान संचालन की अनुमति दी।
  • कांग्रेस के शासनकाल में कई कोल ब्लॉक खोले गए, कांग्रेस अब झूठ फैला रही है।
  • कांग्रेस से भाजपा के तीखे सवाल:
    • क्या मनमोहन सिंह सरकार के फैसलों पर माफ़ी मांगेंगे?
    • क्या अब कांग्रेस बिजली का उपयोग बंद करेगी?
    • क्या हर आरोपी के लिए कांग्रेस इसी तरह खड़ी रहेगी?

भूपेश ने पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को झोंका – ओपी चौधरी
भाजपा ने पत्रकार वार्ता में खोले कोल आवंटन और पेड़ कटाई से जुड़े कांग्रेस के कारनामे


रायगढ़, 22 जुलाई 2025
प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने आज भाजपा जिला कार्यालय रायगढ़ में एक विशेष पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस को बताना चाहिए कि भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल पार्टी के किस पद पर हैं, जिनके लिए पूरी पार्टी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है? यह पुत्र मोह की पराकाष्ठा है।”

चौधरी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि “कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस बार-बार झूठ बोल रही है, लेकिन दस्तावेज खुद भूपेश बघेल की संलिप्तता को साबित करते हैं।”

भाजपा ने पत्रकारों के सामने वह सारे दस्तावेज प्रस्तुत किए जिनसे यह साबित होता है कि 2019 से 2023 तक खुद भूपेश बघेल सरकार ने कोल ब्लॉक की पर्यावरणीय व वन स्वीकृति की सिफारिशें कीं। साथ ही बताया गया कि राजस्थान सरकार ने बार-बार पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से कोयला मांगा और कांग्रेस सरकार ने कोल ब्लॉक आवंटन में पूरी भूमिका निभाई।

चौधरी ने कहा कि “कांग्रेस अब चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रही है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब भूपेश बघेल स्वयं कहते थे कि “कोल ब्लॉक आवंटन का विरोध करने वाले अपने घरों की बिजली बंद करें,” तो अब क्या राजीव भवन और उनके निवास की बिजली बंद कर दी जाएगी?

प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल, गुरुपाल सिंह भल्ला, महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, मनीष शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button