पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–19.3.22
मुख्यमंत्री एवं विधायक जिंदाबाद के जमकर लगे नारे,कांग्रेस सरकार है प्रत्येक वर्ग का रखती है ख्याल – विधायक
पखांजुर–
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट में कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए जो सौगात मिली है, उसकी खुशी होली में दोगुनी हो गई है। कर्मचारियों-अधिकारियों को अब पुरानी पेंशन बहाली होने से पेंशन मिलेगी। बुढ़ापे का सहारा देकर मुख्यमंत्री ने सभी का दिल जीत लिया है। होली के अगले दिन टीचर एसोसिएशन ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक अनूप नाग से मुलाकत करके उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए पुरानी पेंशन बहाली के ऐतिहासिक निर्णय के लिए खुशी जाहिर की ।
विधायक को मिठाई खिलाकर व गुलाल लगाकर जताया आभार
टीचर एसोसिएशन ने विधायक अनूप नाग को मिठाई खिलाया एवं गुलाल लगाकर आभार जताया और साथ ही भूपेश है तो भरोसा है, काहे का टेंशन मिलेगा पेंशन, भूपेश कका जिंदाबाद, अनूप नाग जिंदाबाद के नारे के साथ आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । पदोन्नति के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री एवं विधायक नाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए न्यायालय में शासन का ठोस पक्ष रखने का आग्रह किया। पुरानी पेंशन योजना लागू करने से राज्यांश राशि का 90 अरब रुपये राज्य शासन को प्राप्त होगा ।
विधायक बोले हर वर्ग का कांग्रेस रखती है ख्याल
विधायक नाग ने भी टीचर एसोसिएशन के सभी शिक्षको को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं पुरानी पेंशन बहाली पर बधाई दी और उन्होंने कहा हमारी सरकार गांव, गरीब, मजदूर, किसानों के साथ ही आप सभी शासकीय कर्मचारियों समेत सभी वर्ग की सरकार है हमारी सरकार अपने योजनाओं एवं निर्णयों में प्रत्येक वर्ग के बारे में न सिर्फ गंभीरता से सोचती है बल्कि सभी का ख्याल भी रखती है ।