पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में स्टार सेरेमनी का आयोजन कर पदोन्नति प्राप्त 06 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया

➡️ दिनांक 28.12.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के आदेश क्रमांक/पु म नि/सर/स्था/पदो./546/2021 दिनांक 27.12.2021 पर पदोन्नत जिले के 06 प्रधान आरक्षक क्रमशः प्र.आर. 14 जुनास केरकेट्टा, प्र.आर.336 उमेश प्रभाकर, प्र.आर.341 दिलबन्धन राम भगत, प्र.आर.112 दिनेश पाण्डेय, प्र.आर.33 रामेश्वर भगत,प्र.आर.143 सुनेश्वर साय को स्टार सेरेमनी का आयोजन कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रधान आरक्षक से सहा उप निरीक्षक के पद पर स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई। ➡️इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं एस0डी0ओ0पी0 जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, सूबेदार सौरभ चंद्राकर सहित समस्त कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

——000——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button