
*शिक्षक दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के शिक्षक कमल किशोर ताम्रकार और भागचंद्र चतुर्वेदी राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित
गरियाबंद भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद : छत्तीसगढ राज्य स्तरीय सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्रीअनुसुइया उइके के मुख्य अतिथि में 5 सितंबर 2022 को सुबह 12:30 बजे से राज भवन के दरबार हाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,संसदीय सचिव द्वारिका धीश यादव उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में राज्यपाल के हाथों गरियाबंद जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकार शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरीजोर विकास खण्ड मैनपुर एवं भागचंद चतुर्वेदी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी(लोहरसी)विकास खण्ड फिंगेश्वर का सम्मान प्रशस्ति पत्र,शाल,श्रीफल, भेट कर सम्मानित किया गया। सहायक शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी 1999 से शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में निरंतर कार्य करत्ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कराते जिसे बच्चे सहज ढंग से सीख सके।अपने विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति को प्रोत्साहित कर स्मार्ट क्लास के लिए ग्रामवासियों द्वारा कम्प्यूटर, एलईडी टीवी प्रिंटर की व्यवस्था कर बच्चों को दीक्षा एप द्वारा पढ़ाई करवाया जाता है।मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्वच्छता,विभिन्न शालेय गतिविधियों में सक्रियता के साथ सहभागिता करते है।वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 2019 के कारण जब सभी जगह शैक्षणिक संस्थानो को बंद कर दिये गए और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई लिए पढाई तुंहर द्वार के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा किया गया।गांव के कुछ पालको के पास ही एंड्राइड मोबाइल होने के कारण सभी बच्चों को लाभ नही मिल रहा था, तब शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा सरपंच ग्रामपंचायत भेंडरी मोहनलाल साहू,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव के पास मोहल्ला क्लास संचालित करने सुझाव रखा तो, समस्त ग्रामवासियों, शाला प्रबंधन समिति, मोहल्ला कक्षा लगाने सहमत हुए तो ,गांव नौ स्थानों पर गांव के पढ़े लिखे सोलह युवक युवती,बहुओं को शिक्षा सारथी के तैयार कर अगस्त 2020 से जुलाई2021 तक सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में मोहल्ला कक्षा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते संचालित किया गया।ग्राम भेंडरी में संचालित मोहल्ला क्लास से प्रभावित होकर जिले के 136 विद्यायल ग्रामो में मोहल्ला कक्षा लगा।मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण करने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉ आलोक शुक्ला का आगमन हुआ।शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये मुख्यमंत्री मंत्री गौरव अलंकरण 2018 शिक्षा दूत से सम्मानित किया गया,इनके अलावा,अरविंदो सोसायटी, दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, अनुसूचित जातिविकास परिषद,जनपद पंचायत फिंगेश्वर एवं सामाजिक मंचो द्वारा भी सम्मानित किए गये है।
कमलकिशोर ताम्रकार शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला , उसरीजोर जिला – गरियाबंद ने अपनी शिक्षकीय यात्रा सन् 1998 में वि ख – मैनपुर जिला गरियाबंद से प्रारंभ की है । आपके द्वारा शिक्षण में नवाचार के अन्तर्गत बच्चों का ,बच्चों के लिए , बच्चों के द्वारा प्रश्नोत्तर अभ्यास कार्य , कबाड से जुगाड , माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत गृहणी एवं माताओं द्वारा अपने एवं आस पड़ोस के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया
किशोरी बालिका स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओ की नियमित उपस्तिथि पर जोर दिया.
आपने अध्यापन कार्य के अलावा पुस्तक लेखन का भी कार्य किया है ।
बाल काव्य संग्रह ‘नन्हें मुन्हें सेनानी ‘ के रूप में आपकी रचना प्रकाशित हुई है । अंतर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय , राज्य एवं स्थानीय स्तर की पत्र – पत्रिकाओं में गीत , कविता , लेख आदि भी प्रकाशित हुए है ।
कोविड -19 के कठिन समय में आपने, वाट्सअप गुरूजी मिसकाल गुरूजी, आनलाईन शिक्षा, पारा – मोहल्ला क्लास के द्वारा विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया ।
छ ग राज्य स्तर पर इन्हें , मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान , मौलाना आजाद शिक्षा रत्न अवार्ड , छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान , नवाचार प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान आदि कई सम्मानों से आपको नवाजा गया है ।
आप एक कुशल मास्टर ट्रेनर,मंच संचालक, साहित्यकार,व नवाचारी शिक्षक है ,आपके सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट टिचर अवार्ड, नेशन बिल्डर अवार्ड 2020 एवं मार्डन गुरू सम्मान से आपको सम्मानित किया गया है।