
भूपेंद्र गोस्वामी
आपकी आवाज
*पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर द्वारा जन चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्या
गरियाबंद : आज ग्राम पंचायत बिंद्रा नवागढ़ के इंडिया चौक में पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर द्वारा जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को बेखु बी से सुना और लोगों को समझाएं दिया की पुलिस और जनता के बीच बिना मनमुटाव के आपसी भाईचारे का परिचय दें सदा दोनों में सहयोग की भावना रहे एवं गांव के पढ़े-लिखे नौजवानों को अच्छी पढ़ाई एवम मेहनत करने की सलाह दी गई एवं महिलाओं को समूह बनाकर महिला कमांडो का गठन कर ग्राम सुरक्षा में सभी सहयोग की भावना का परिचय दें एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बच्चों को कॉपी और पेन वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव उपसरपंच श्रीमती रीना सिन्हा पंच कौशल्या कुर्रे भारती सिन्हा ग्रामवासी नंदकिशोर ध्रुव दसरू राम सिन्हा कन्हैया सिन्हा प्रकाश ठाकुर गणेश यादव नरेश यादव संतराम जांगड़े श्रवण सिन्हा श्रवण ठाकुर बिहारी सुरमणी श्यामलाल पवन कुर्रे भवंतु विश्वकर्मा एवं पुलिस विभाग से चौकी प्रभारी यदु राज ठाकुर सीआरपीएफ प्रमुख भूदेव सिंघानिया कन्हैया यादव भीम ठाकुर खोमन।सोनवानी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे