
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ब्रम्हाकुमारी दीदियों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व…
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचकर ब्रम्हाकुमारी दीदियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.दीदियों के हाथों राखी बंधवा कर पुलिस अधीक्षक ने उनका कुशल क्षेम जाना एवं उन्हें मिठाई और फल का वितरण अपने हाथों से किया.अपनी संस्था में कोरबा पुलिस अधीक्षक को पाकर ब्रम्हाकुमारी दीदी काफी प्रसन्न हुई एवं पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की प्रशंसा कर उन्हें आशीर्वाद दिया,
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल कुष्ठ आश्रम अंबेडकर भवन मुड़ापार में पहुंचकर उन्हें भी मिठाई एवं फल का वितरण करते हुए पुणे रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी आश्रम के लोगों ने कुछ समस्याएं बताएं जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ बालकों की टीआई राकेश मिश्रा, सीएसबी चौकी प्रभारी अशीष सिंह, मानिकपुर चौकी प्रभारी शिवधारी और पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।