
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने जिला प्रशासन को आम नागरिकों की सेवा के लिए भेंट की एम्बुलेंस
कलेक्टर श्री कावरे एवं सीएमएचओ ने एसपी श्री बालाजी को दिया धन्यवाद, लाईवलीहुड कोविड केयर सेंटर से गंभीर मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में लाने -लेजाने के लिए एम्बुलेंस का किया जाएगा संचालन
जशपुरनगर 12 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे को पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने पुलिस विभाग को प्राप्त एम्बुलेंस को आम नागरिकों की सेवा के लिए जिला प्रशासन को भेट किया। इस असवर पर सीएमचओ श्री पी. सुथार सहित स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कावरे एवं सीएमएचओ श्री सुथार ने पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव को एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री कावरे ने बताया की कोरोना महामारी के समय संक्रमित मरीजों को कोविड हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस गम्हरिया स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में निर्मित कोविड केयर सेंटर से गंभीर मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में लाने -लेजाने का कार्य करेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने बताया कि यह एम्बुलेंस पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त आम नागरिकों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। एम्बुलेंस के संचालन के लिए पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य करेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस के संचालन के लिए 2 ड्राइवर की ड्यूटी निर्धारित की गई है । साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपातकालिन स्थिति के लिए ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट की एम्बुलेंस में व्यवस्था की जाएगी।