क्राइमछत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह (IPS) के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही….

जिले के विभिन्न थाना/चौकी में आबकारी एक्ट के कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमती 8430 /-(आठ हजार चार सौ तीस रू.) एवं बिक्री रकम 820 /-(आठ सौ बीस रू.) जप्त की गई।

—–00—-
                                            ➡️जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
                                            ➡️इसी तारतम्य में श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के मार्गदर्शन एवं श्री अनिल कुमार सोनी (CPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये जिला-जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध दिनांक 28.03.2024 को कार्यवाही करते हुये कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमती 8430 /-(आठ हजार चार सौ तीस रू.) एवं बिक्री रकम 820 /-(आठ सौ बीस रू.) जप्त की गई की गई है।
                     ➡️थाना फरसाबहार द्वारा 02 प्रकरण में आरोपी 1-शंकर भगत उम्र 34 साल निवासी बोखी झारडीपा के कब्जे से महुआ शराब 02 लीटर कीमती 200 रू., 2-बलभद्र यादव उम्र 35 साल निवासी फरसाबहार के कब्जे से अंग्रेजी शराब 01 लीटर 260 एम.एल. कीमती 840 रू. जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना जषपुर से 01 प्रकरण में आरोपिया जीवन्ती बाई उम्र 69 साल निवासी जुरगुम के कब्जे से महुआ शराब 04 लीटर कीमती 400 रू. एवं बिक्री रकम 100 रू., चैकी करडेगा द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जयधारी राम उम्र 45 साल निवासी मयूरचिंदी से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300 रू., थाना तपकरा द्वारा आरोपी घुरन साय निवासी पुराईनबंध से महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500 रू., थाना बागबहार द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी दिनेश जायसवाल उम्र 45 साल निवासी चिकनीपानी से अंगे्रजी शराब 360 एम.एल. कीमती 240 रू. एवं बिक्री रकम 120 रू., थाना तुमला द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी परमेष्वर यादव उम्र 45 साल निवासी बाबूसाजबहार से महुआ शराब 01 लीटर कीमती 100 रू., थाना नारायणपुर द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जयमंगल राम उम्र 45 साल निवासी बासनताला से 03 लीटर महुआ शराब कीमती 300 रू., थाना आस्ता द्वारा 02 प्रकरण में 1-आरोपिया प्रेमा भगत उम्र 35 साल निवासी हरकपुर से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300 रू. एवं 2-राजेन्द्र कुमार बुनकर उम्र 29 साल निवासी चिकपाठ से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300 रू., थाना कांसाबेल द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी मांझी राम भगत उम्र 35 साल निवासी हथगड़ा से महुआ शराब 04 लीटर कीमती 400 रू. थाना कुनकुरी द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी समीर कुजूर उम्र 33 साल निवासी बेहराटोली से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300 रू. बिक्री रकम 100 रू., थाना सन्ना द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी वीर साय राम उम्र 25 साल निवासी कुरवां से महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1000 रू., चैकी पण्डरापाठ द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जगेष राम उम्र 35 साल निवासी सोनगेरसा से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300 रू., थाना बगीचा द्वारा 03 प्रकरण में कार्यवाही कर आरोपी 1-शिवनारायण किण्डो उम्र 45 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 550 रू. बिक्री रकम 100 रू., 2-आशीष किण्डो उम्र 26 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 04 लीटर कीमती 700 रू., बिक्री रकम 200 रू., 3-कान्ती किण्डो उम्र 45 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 04 लीटर कीमती 700 रू. जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।    

                                  ➡️श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
—-00——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button