पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने किया गया संयुक्त माकड्रिल अभ्यास

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने किया गया संयुक्त माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास…*
बेमेतरा == 11 फरवरी 2022 को प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल  मीटिंग लिया गया। जिसमें राज्य के सभी जिलो के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर निपटने के लिए माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास कराने आदेश दिया गया। जिसके तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ. पी. पाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले के कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आज रक्षित केन्द्र बेमेतरा में पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये माकड्रिल कराया गया। जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है। जिसमें जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) एवं तहसीलदार उपस्थित रहकर बलवा ड्रील रिहर्सल में शामिल हुये एवं लगभग 150 पुलिस बल शामिल रहे। जिसमें  थाना/चौकियो के बल के अलावा रक्षित केन्द्र, यातायात, महिला सेल, पुलिस कुट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस बल शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान लाइव टीयर गैंस सेल फायरिंग का भी अभ्यास कराया गया। माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास पश्चात कलेक्टर एवं एसपी बेमेतरा द्वारा ब्रीफींग की गई।
       इस माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास में अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, प्रशिक्षु भापुसे सुश्री पूजा कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  रामकुमार बर्मन, डीएसपी  कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला  तेजराम पटेल, एसडीएम बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम नवागढ  प्रवीण तिवारी, एसडीएम बेरला  संदीप ठाकुर, एसडीएम साजा  धनराज मरकाम, तहसीलदार  हेमंत पैकरा,  आशुतोष गुप्ता,  के. आर. वासनिक,  पौरस वेनताल, नायब तहसीलदार मोहन झालिया एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारी सहित आला अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button