*गरियाबंद पुलिस कप्तान जेआर ठाकुर की नई पहल अब प्रत्येक सप्ताह जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिया जाएगा एक नया टास्क
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद:- पुलिस कप्तान जेआर ठाकुर ने जब से गरियाबंद ज़िले की कमान संभला है तब से आपराधिक गतिविधियों में लगतार कमी देखी जा रही है साथ ही उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जनता भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है चाहे वो जनता दरबार हो या स्कूली बच्चों एवं महिला सुरक्षा को ले कर हो या नशा मुक्ति जैसे कई अभियान उनके द्वारा चलाए जा रहे है अभियान को स्वयं मोंटीरिंग करते है और छोटी से छोटी चीज़ों को बड़ी बारीकी से सुलझा लेते है उनका कहना है पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रता हो और वे अपनी बातें अपनी समस्याओं को सीधे थाना प्रभारी से आ कर कह सके पुलिस कप्तान जे.आर.ठाकुर के द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा पुलिसिंग में कसावट लाने हेतु विशेष सप्ताहिक अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को दिनांक 01/09/2022 से 07/09/2022 तक अपने-अपने थाना क्षेत्रों के गुण्डा, निगरानी बदमाश, शसपेक्ट एवं अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के उपर नकेल कसने के लिए आबकारी एक्ट, जुआ, सट्टा एवं प्रतिबंधात्क कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, अनु0विभागीय अधिकारी मैनपुर श्री अनुज कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियो के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष सप्ताहिक अभियान के तहत कार्यवाही किया।
*विशेष अभियान कार्यावाही में आबकारी एक्ट -37, जुआ+सट्टा -17, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151 जा.फौ.-07, 107,116(3) जा.फौ-22 कुल 83 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। सभी थाना प्रभारियों को प्रत्येक सप्ताह एक नये टॉस्क दिया जाएगा। जिसके अंतिर्गत थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
दीपावली से पूर्व ही आबकारी, जुआ, सट्टा में की गई कार्यावाही, इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त लागों के लिए चेतावनी है, साथ ही समाज के युवावर्ग को इस अपराध की ओर उन्मुख होने से बचाना भी इसका उद्देश्य है।
इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।