
पुलिस का बड़ा दावा…तिरुपति में अपहरित बच्चे को 48 घंटे के भीतर कर लिया जाएगा बरामद
राजिम। तिरुपति में बच्चे के अपहरण का मामला पुलिस सुलझाने के करीब पहुंच गई है। आंध्रप्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान की है।रोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि 48 घंटे के भीतर बच्चे सहित आरोपी हिरासत में ले लिया जाएगा।
जिले के कुरूद गांव में रहने वाले बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने परिजनों के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन करने गया हुआ था। इसी दौरान उसका अपहरण हो गया। मामले को लेकर परिजनों ने तिरुपति थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य और एसपी से मदद की गुहार लगाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार कुरूद गांव निवासी शख्स अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने गया हुआ था। इस दौरान उनके बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया था। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।