
पुलिस को कॉल कर रोने लगी महिला, बोली- शराबी पति ने बच्चा छीन आधी रात घर से निकाल दिया, फिर…
कवर्धा. छत्तीसगढ़ की कवर्धा-कबीरधाम पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एक मां को उसके दुधमुहे बच्चे से मिलवाया है. शराबी पति अपने बच्चे को पास रख लिया था. पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. बच्चे की चिंता व प्रेम ने मां को आधी रात पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने मां की इच्छा पूरी की. उसे उसके बच्चे से मिलवाया. दरअसल थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र में रात करीब 11 बजे 112 नम्बर में पीड़ित महिला द्वारा अपने मोबाइल नम्बर से बार बार फोन कर रो रो कर मदद की गुहार लगायी जा रही थी.
महिला की शिकायत के बाद 112 नम्बर, सखी सेंटर व महिला हेल्पलाइन रायपुर से थाना तरेगांव में सूचना प्राप्त हुई कि तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम बोदा गांव के पीड़िता को उसके पति योगेश द्वारा शराब के नशे में महिला से मारपीट कर बुखार से तड़प रहे 7 माह के दुध मुंहे बच्चे को उससे छीन लिया है. महिला को मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया है. सूचना पर तत्काल तरेगांव पुलिस टीम के द्वारा जानकारी लेकर घोर नक्सल प्रभावित बोदा गांव में आरक्षक राजेन्द्र मेरावी थाना तरेगांव जंगल द्वारा आधी रात करीब 2 बजे उसके निवास पहुंचकर शराबी पति से दुधमुहे बच्चे को वापस पीड़ित मां को दिलवाया गया.
पत्नी को साथ रखने की हिदायत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मां को दुधमुंहे बच्चे को दिलवाने पर चाइल्ड हेल्प लाइन, सखी सेंटर एवं महिला हेल्प लाइन रायपुर द्वारा कबीरधाम पुलिस की बहुत प्रशंसा की गई. पुलिस द्वारा पति को समझाइश देकर पत्नी को अपने साथ रखने सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही उसे चेतावनी भी दी गई है कि यदि दोबारा वो इस तरह की हरकत करेगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल उसे राहत पहुंचाई है और एक दुधमुहे बच्चे को उसकी मां से मिलवाया है.