
पुलिस ने साढे़ 16 लीटर महुआ शराब के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
दो आरोपी जेल दाखिल, 34 (ए) का आरोपी को मिला बेल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने साढ़े 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। वही, एक आरोपी के खिलाफ धारा 34 (ए) के तहत गिरफ्तार कर धारा जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर छोड़ गया। लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसाही निवासी आरोपी कलाराम पिता लखन घृतलहरे उम्र 41 साल अपने घर के बाड़ी तरफ के पैरावट में साढे़ 6 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को छुपाकर लोगों को शराब बेचने के लिए रखा हुआ था। उक्त शराब की कीमत 1250 रूपये बताई जा रही है। इसी तरह ग्राम तिल्दा (डोंगरा) का रहने वाला आरोपी व्यक्ति अजय निराला पिता राजाराम निराला उम्र 19 साल जो एक सफेद रंग 15 लीटर के डिब्बा में 7 लीटर जुमला कीमत 1400 रूपये को तिल्दा डोंगरा पुलिया के पास में छुपाकर रखा हुआ मिला। उक्त दोनों आरोपी ग्राम सिरसाही के कलाराम और ग्राम तिल्दा (डोंगरा) अजय निराला के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसी तरह एक अन्य कार्यवाही में मुनीराम निराला पिता धनीराम निराला उम्र 35 साल साकिन गिन्दोला के कब्जे से 5 लीटर पीला रंग के डिब्बा में घर के बाड़ी तरफ छुपाकर रखे 3 लीटर महुआ शराब कीमती 600 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (ए) के गिरफ्तार कर धारा जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। उक्त कार्यवाही में मालिकराम भारद्वाज, अनुराग कोसरिया, रूपेश बघेल, अशोक साहू, शैलेन्द्र बंजारे, विष्णु कुमार खटकर का प्रमुख योगदान रहा