पुलिस ने सुनसान रास्ते पर लूट करने वाले चार बदमाशों को पकड़ा, मोबाइल और बाइक बरामद

रायगढ़, 12 अगस्त 2025 – कोतरारोड़ पुलिस ने रात के अंधेरे में राहगीरों से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया रेडमी 5जी मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।


रायगढ़,.घटना
11 अगस्त की रात ग्राम नावापारा निवासी सुंदर दास महंत (50 वर्ष) व उनके साथी स्वलाल महंत, ग्राम सपोस दशकर्म से लौट रहे थे। रात 10-11 बजे के बीच ग्राम लिटाईपाली नाला पुल के पास अंधेरे में छिपे युवकों ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट की। बदमाश सुंदर दास का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई
सुबह पीड़ित ने थाना कोतरारोड़ में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 119, 126, 309, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर टीम रवाना की।
पीड़ित की पहचान पर पुलिस ने कृष्णा भारद्वाज को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों विजय भारद्वाज, प्रदीप टंडन और विरू सिदार के साथ वारदात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि वे नाला पुल को अड्डा बनाकर राहगीरों को रोकते, पैसे मांगते और विरोध करने पर डराते-धमकाते थे।
कृष्णा भारद्वाज के बयान पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और मोटरसाइकिल (CG 13 M 0619) जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कृष्णा भारद्वाज (19 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली
  2. विजय भारद्वाज (22 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली
  3. प्रदीप टंडन (20 वर्ष), ग्राम भेड़वन – वर्तमान पता भगनडीपा, जूटमिल
  4. विरू सिदार (23 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

टीम – थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक संदीप कौशिक, शंभू चौहान।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button