छत्तीसगढ़न्यूज़

पुलिस ने सुलझाया अन्धे कत्ल की गुत्थी आरोपी गिरफ्तार

रईस अहमद की रिपोर्ट महेंद्रगढ़ : दिनांक 28..08.2023 को सूचक गोविन्द बसोर पिता तिलक बसोर निवासी ग्राम लालपुर थाना मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम चौघडा पनिकापारा में सूनसान मकान के अन्दर मृतक लालू बसोर मृत संदिग्ध अवस्था में पडा है पर मर्ग इंन्टीमेशन चाक कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जो मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला एमसीबी श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ए. टोप्पो द्वारा मार्ग दर्शन कर दिशा निर्देश दिया गया। जो मर्ग की सम्पूर्ण मर्ग जॉच कार्यवाही, मृतक के परिजनों एवं गवाहों के कथन के आधार पर यह पाया गया कि पुरानी रंजिश के कारण मृतक लालू बसोर के पडोसी विधि विरूद्ध बालक की बहन करीब एक वर्ष पूर्व अपने पडोसी के लडके के साथ भागकर विवाद कर ली थी जिसके बारे में पडोसी विधि विरूद्ध बालक को शंका थी कि मृतक लालू की बहन मानकुमारी उसकी बहन को भगाने में सहयोग की है और इस बात को लेकर विधि विरूद्ध बालक मृतक के परिवार वालों के साथ पूर्व में वाद विवाद झगडा लडाई किया था और बदला लेने की धमकी भी दिया था तथा मृतक व उसके परिवार वालों से रंजिश रखता था तथा आरोपी राकेश पनिका का भी घटना के कुछ दिनों पूर्व मृतक लालू बसोर के साथ रायपुर में वाद विवाद हुआ था जिस कारण दोनो मृतक से रंजिश रखे हुए थे और इसी रंजिश के कारण वे दोनो आपराधिक षडयंत्र तैयार कर मृतक लालू बसोर को जहर देकर उसकी हत्या करने का षड़यंत्र तैयार कर घटना दिनांक 27.08.2023 को शाम के करीब 07:00 बजे विधि विरूद्ध बालक और उसका साथी राकेश पनिका दोनो मृतक लालू को अपने साथ बैठाकर महुआ शराब पिलाए और सुअर का गोश्त भी खिलाकर मृतक की हत्या करने के उद्देश्य से उसे नशे के हालत में कीटनाशक विष पिलाकर मरने के लिए छोड कर मौके से फरार हो गए थे । जो सम्पूर्ण मर्ग की सूक्ष्मता से जॉच व रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त विधि विरूद्ध बालक एवं आरोपी राकेश पनिका पिता छोटेलाल उम्र 21 साल निवासी कलमडांडा ग्राम लालपुर थाना मनेन्द्रगढ के द्वारा मृतक की जहर देकर हत्या करना पाए जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सदर धारा 302, 120 (बी) भा.दं.सं. के अन्तर्गत अपराध घटित किए जाने के संबंध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सउनि राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक, लाल सिंह पवार, मुनेश्वर भगत, आरक्षक प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह, विजय यादव, विरेन्द्र कुमार समी खुरसेल, हिरत कुमार, हरेन्द्र कुशवाहा, संजय कांत, हिमांशु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button