पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा छ.ग. द्वारा संवेदनशीलता एवं सजग पुलिसिंग का परिचय देते हुये दर्ज की गई रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश….. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार….

⏺️ थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध थाना में अप.क्र. 93/21 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ आरोपियों से 01 मोटर कीमती 1,70,000 /-(एक लाख सत्तर हजार रू.) बरामद किया गया है,
⏺️ आरोपियों द्वारा कुल 12 लोगों से ठगी किया गया है,
⏺️ आरोपियों की संपत्ति का पता कर कुर्की की कार्यवाही कराई जायेगी,
⏺️ आम जनता से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों से बचने की अपील की गई।

जशपुर 03-11-2021@ प्रार्थिया सीमा एक्का उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पकरीकछार थाना बगीचा ने दिनांक 02.06.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम जोकबहला का रोहित खाखा इसका दोस्त है, दोनों एक साथ पढ़ाई किये है। रोहित खाखा, विवेक सोनी एवं 01 अन्य व्यक्ति द्वारा शासकीय विभाग मे पोस्ट खाली होने से वैकेंसी निकला है, गुप्त रूप से भर्ती हो जायेगा कहकर एक राय होकर प्रार्थिया से माह जून 2021 में 100000 /-रू. तथा दूसरा किस्त माह जुलाई 2021 में 100000 /-रू. कुल रकम 200000 /-रू. का ठगी कर लिये। प्रार्थिया के नौकरी न लगने एवं ज्वाईनिंग लेटर प्राप्त नहीं होने पर प्रार्थिया द्वारा आरोपी रोहित खाखा एवं विवेक सोनी से संपर्क करने पर नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन देते रहे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 93/21 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर अविलंब आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर प्रकरण के आरोपीगण रोहित खाखा, विवेक सोनी को उनके निवास में दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, 01 अन्य आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में उक्त ठगी की गई रकम से 1,75,000 /- रू.(एक लाख सत्तर हजार) का मोटर सायकल खरीदा गया है, शेष रकम को खाने-पीने में खर्च करना बताया। प्रकरण में आरोपी रोहित खाखा उम्र 26 वर्ष एवं विवेक सोनी उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी जोगबहला थाना नारायणपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 03.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों की संपत्ति का पता कर कुर्की कार्यवाही कराई जायेगी।
➡️ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नारायणपुर उ.नि. जगसाय पैंकरा, थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. सकलू राम भगत एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
——-000——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button