पुष्पा के श्रीवल्ली गाने का अंग्रेजी वर्जन उड़ा रहा गर्दा, लोग बोले- 10 मिलियन पार करेगा….आपने सुना क्या

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का क्रेज ग्लोबल हो गया है। फिल्म रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं लेकिन पुष्पा का ट्रेंड खत्म होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया खोलते ही फिल्म के गानों की रील्स या डायलॉग दिखाई दे जाते हैं। पुष्पा का गाना श्रीवल्ली खासतौर पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसके तेलुग और हिंदी वर्जन आप सुन ही चुके होंगे। अब इंग्लिश वर्जन सुनकर भी लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। इंग्लिश वर्जन गाया है, डच सिंगर एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) ने। वह पॉप्युलर गानों को अपने यूट्यूब चैनल पर अलग अंदाज में गाती हैं।

यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हैं एमा

पुष्पा के गाने श्रीवल्ली का एक और वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वर्जन इंग्लिश और तेलुगू मिक्स है। इसे एमा हीस्टर्स ने गाया है। वह डच सिंगर और टीवी पर्सैनिलिटी हैं। एमा ने गाना अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। उनके 5.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। अब तक यह गाना 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एमा गाना शुरू करती हैं, ओह यू टर्न ऑफ द अदर साइड… पहला स्टैंजा इंग्लिश में गाने के बाद एमा ने इसमें तेलुगु वर्जन मिक्स किया है। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि उनके तेलुगु प्रननसिएशन और एक्सेंट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button