‘पुष्पा’ में सामंथा-अल्लू अर्जुन के इस ‘सेक्सी’ गाने को बार-बार देख रहे लोग, कृति सेनन भी हुईं फैन

पुष्पा फिल्म जैसे-जैसे लोग देखते जा रहे हैं, इसके फैन होते जा रहे हैं। अब कृति सेनन ने फिल्म के गाने ‘Oo Antava mava’ की फैन हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाने का स्क्रीनशॉट लगाकर सामंथा की तारीफ की है। सामंथा ने कृति सेनन को शुक्रिया कहा है। गाने का लिरिकल वर्जन 74 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। वहीं इसके अलग-अलग भाषाओं के वर्जन्स भी रिकॉर्ड बना रहे हैं। यूट्यूब पर सामंथा और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया ये गाना ट्रेंड कर रहा है। सामंथा भी अपने इंस्टाग्राम पर लिख चुकी हैं कि सेक्सी गाना करना उनके लिए काफी टफ था।

कृति सेनन बोलीं- आग लगा दी


अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा धमाल मचा रही है। साथ में इसके गाने भी लोगों के दिलोदिमाग पर छाए हैं। फिल्म में ‘ की राजी यानी सामंथा रुथ पर ने स्पेशल अपीयरेंस दी है।  ‘ऊ अंटवा मावा’ जो कि हिंदी वर्जन में ‘ऊ करेगा’ है, इसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ सिड्यूसिंग डांस नंबर दिया है। गाने में वह गजब ढा रही हैं। उनके स्टेप्स से लेकर एक्सप्रेशंस एकदम किलर हैं। उनकी तारीफ में कृति सेनन ने इंस्टा पर पोस्ट लगाया है, ये गाना बहुत पसंद आया, समंथा, आग लगा दी। सामंथा ने कृति का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है, मिमी, थैंक यू कृति सेनन।

समांथा के लिए ‘सेक्सी’ रोल है सबसे मुश्किल


ये गाना इंस्टाग्राम पर शेयर करके सामंथा ने लिखा था, स्क्रीन पर ‘सेक्सी’ रोल प्ले करना सबसे कठिन काम रहा है। मैं अच्छा रोल किया, बुरा रोल किया, फनी बनी, सीरियस बनी, चैट शो होस्ट भी बनी… मैंने सबके बेहतरीन तरीके से करने के लिए बहुत मेहनत की… लेकिन सेक्सी तो अगले लेवल का कठिन काम है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button