
पुष्प विहार कॉलोनी में हुई 04 लाख की चोरी….. चोरों का सुराग लगाने पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जुटे…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रवि शंकर नगर स्थित पुष्प विहार कॉलोनी में हुई 04 लाख की सोने-चांदी व आदि की चोरी के मामले में सिटी पुलिस के हाथ अब तक एक भी सुराग नहीं लगा है।
वहीं चोरों की पतासाजी के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम बनाई है, जिसमें कई थानों चौकियों के थानेदार व कई जानकार पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। टीम के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने स्तर से विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने दावा कर रही है।
कोरबा शहर के पुष्प विहार कॉलोनी निवासी मसीह परिवार शहर से बाहर गए हुए है। घर में कोई नहीं होने के कारण दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर कुछ नकदी समेत 04 लाख रुपये की जेवरात की चोरी की है।

इस घटना में संलिप्त चोरों को पकड़ने पुलिस लगातार हाथ-पैर मार रही है। चौकी प्रभारी मानिकपुर शिवकुमार धारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है।
खंगाल रहे सीसीटीवी कैमरा
टीम के सदस्य अपने स्तर पर क्षेत्र के चौक चौराहों सहित, मार्ग समेत कई अन्य जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि चोरों का कुछ सुराग पुलिस लगा सके।
चोरों को ढूंढने पुलिस काफी सक्रिय है। अधिकांश समय टीम के सदस्य इस मामले में काम कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस जल्द ही चोरों को ढूंढ निकालेगी।