युवती से प्रेम प्रसंग बनाकर युवक करता रहा दैहिक शोषण, युवती की सगाई तोड़वाई किया गाली गलौच मारपीट

युवती की शिकायत पर दुष्कर्म के अपराध में जेल गया आरोपी

कोसीर । कोसीर मुख्यालय के अंतर्गत गांव की मामला 01मार्च को थाना कोसीर क्षेत्र अन्तर्गत निवासरत युवती थाना कोसीर आकर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल के समक्ष एक लिखित आवेदन आरोपी विनोद बरेठ निवासी ग्राम छुहीपाली थाना कोसीर के विरूद्ध शारीरिक शोषण तथा गाली गलौच, मारपीट करने पर कार्यवाही को लेकर दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं सारंगढ एसडीओपी प्रभात पटेल को युवती के आवेदन पत्र की जानकारी दिया गया जिनके मार्गदर्शन पर आरोपी के फरार होने की अनदेशा पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी गांव, घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी के अपराध कबूलनामें के बाद उसका शारीरिक परीक्षण कराकर आज 02 मार्च को 14 दिवस की न्यायिक रिमांड प्राप्त करने रिमांड पर भेजा गया है । न्यायालय द्वारा पुलिस के न्यायिक रिमांड स्वीकार कर आरोपी के विरूद्ध जेल वारंट जारी किया गया है ।जिसके पालन में आरोपी को जेल दाखिल किया गया है । पीड़ित युवती महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने कथन में बताई कि विनोद बरेठ इसके गांव अपने परिचित (मितान) से मिलने आता था । इसी बीच विनोद से जान परिचय हुआ दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे । इस दरम्यान विनोद पसंद करता हूं कहकर प्रेम प्रसंग बनाकर पिछले 03 साल से शादी करने का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । इसी साल जनवरी 2022 में दोनों परिवारिक समस्या को देखते हुए अलग अलग होकर अपने समाज में शादी करने सहमत हुये । उसके बाद भी विनोद मोबाईल से संपर्क बनाता रहा । पिछले महीने युवती का रिस्ता आया और सगा‍ई तय हो गई जिसकी जानकारी मिलने पर विनोद बरेठ युवती के मंगेतर को दोनों की पुरानी फोटो भेज कर सगाई तुडवा दिया । दिनांक 28 फरवरी को युवती विनोद के घर जाकर विनोद को ऐसा क्यों किये कहकर बोली तो उसके परिवार के लोग गाली गलौच कर मारपीट किये । घटना की रिपोर्ट पर थाना कोसीर में अप.क्र. 40/2022 धारा 323, 506, 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विनोद बरेठ पिता बसंत बरेठ उम्र 23 वर्ष ग्राम छुहीपाली थाना कोसीर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जिसे रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । पूरी कार्यवाही में कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, आरक्षक जीतराम लहरे, सुरेश बर्मन, प्रकाश धिरही, मुनीराम अनंत, दिलेश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button