पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत चुनाव के प्रथम नामांकन पत्र लेकर किया ऐलान समाज दे मौका 2वर्षो में 20साल आगे ले जाऊंगा सिंधी समाज को…कैलाश मलघानी

बिलासपुर –:पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के आम चुनाव 17 अगस्त को होने जा रहा है जिसका नामांकन पत्र खरीदने आज कैलाश मलगनी कार्यालय गए थे और ₹2100 नामांकन फार्म का शुल्क जमा करके अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं. व्यापार विहार स्थित उनके कार्यालय में चुनाव के विषय में विस्तृत चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह इस चुनाव में भाग लेकर और जीत दर्ज कराएंगे वह किन उद्देश्यों को लेकर मतदाताओं के बिच जाएंगे औऱ कैसे उन उद्देश्यों को पूरा करेंगे एवं समाज के हित के लिए क्या कुछ करेंगे जिसके जवाब मे उन्होंने कहा की कुल 17 वार्ड पंचायतो में 5500 से ज्यादा मतदाता है जिसमे से 10 प्रतिशत ही मतदान करेंगे यानि के 467 मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने केलिए अपील करेंगे
चुनाव जितने केलिए जो रणनीति तैयार किए है वो इस प्रकार रहेगी वार्ड पंचायत मुखी को प्रमुख रूप से विशेष सलाहकार का दर्जा देंगे
शान द्वारा प्रदत्त भूमि में जो भवन निर्मित है उसको उन्नयन करने केलिए पांच बिंदुओं पर काम करेंगे सर्व सिंधी समाज के विकास एवं एकता हेतु कार्य होगा
विभिन्न भाषाओं के महत्व को बढ़ावा देने केलिए एवं उसके प्रचार प्रसार के लिए विशेष कार्य करेंगे मांगलिक एवं सांस्कृतिक कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्था व संसाधन की व्यवस्था, रखरखाव करेंगे
समाज के विकास के लिए शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक,साहित्यिक,धार्मिक अथवा सामाजिक आयोजन का संचालन करना धर्म का प्रचार प्रसार करना इत्यादि कार्य करेंगे
इन सब गतिविधियों को संचालित करने के लिए कैलाश मलघानी अपने व्यापार विहार में स्थित चार मंजिला दुकान पर केंद्रीय पंचायत का कार्यालय स्थापित करेंगे जिसमें महिला विंग,युवा विंग,वार्ड के प्रमुख को कार्यालय बनाकर देंगे जिससे सभी विकास कार्य की गतिविधियां एक छत के निचे सुचारु रूप से चले औऱ कार्य में गति आएगी एवं किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण त्वरित होगा.साथ ही आगानतुको को को निरंतर चाय नाश्ता के प्रबंध हेतु अलग से किचन कंपार्टमेंट बनाया जाएगा उक्त कार्यालय का पूर्ण व्यय स्वयं के निजी आमदनी से करेंगे. उक्त कार्यालय को अपने कार्यकाल के बाद जो नवमीयुक्त अध्यक्ष होगा उसको यही कार्यालय निशुल्क प्रदान करेंगे जिसका मेंटेनेंस वे खुद से करेंगे. साथ ही अपने मृत्यु उपरांत की परिस्थिति का भी जिक्र करते यह घोषणा की है उक्त 4 मंजिला कार्यालय जो की उनके पुत्र तनिष्क मलघानी के नाम पर है को भविष्य का निर्णय भी सौपा है. जिसमे कार्यालय को सेन्ट्रल पंचायत को सौपेंगे या नहीं का निर्णय अंतिम होगा.
17 वार्ड पंचायतो में 2400 स्क्वायर फीट जमीन 8 स्थानों में झूलेलाल मंदिर बनेगी जिसकी भूमि खरीदी लगभग 72 लख रुपए होगा और निर्माण लगभग 75 लख रुपए खर्च होगा और 42 लख रुपए बचत होगी कुल एक करोड़ 90 लख रुपए का बचत होगा जिसमें 8 झूले लाल मंदिर का निर्माण होगा जिसका कुल खर्च 15 करोड़ होगा जिसमें एक सदस्य से 252000 देना होगा 1200 सदस्यों में प्रत्येक को 126000 सहयोग राशि देना होगा तब जाकर एक सदस्य को 15750 का एक मंदिर निर्माण पर खर्च वहन करना पड़ेगा मंदिर का निर्माण 1100 स्क्वायर फीट में तल घर बनेगा जो की स्टोर रूम के रूप में उपयोग किया जाएगा ग्राउंड फ्लोर में श्री झूलेलाल एवं हिंगलाज माता का मंदिर बनाया जाएगा जहां सुबह शाम आरती पूजन होगी जनेऊ एवं मुंडन संस्कार जैसे छोटे मंगल कार्य होंगे. प्रथम फ्लोर,द्वितीय फ्लोर एवं तृतीय फ्लोर पर लगभग 1400 स्क्वायर फीट का हॉल हर एक मंजिल पर बनेगा जिसका उपयोग पार्टीशन करके विभिन्न छोटे-छोटे कार्य एवं उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है इस मल्टीप्लेक्स में सिंधी समाज के विभिन्न वर्गों को रोजगार देने के उद्देश्य के साथ स्वास्थ्य लाभ केलिए भी उपयोग किया जा सकेगा इस परिसर में सिंधी समाज की महिलाएं जो की सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर मेहंदी कार्य करने के लिए निशुल्क आवंटन किया जाएगा जिससे सिंधी समाज की महिलाएं रोजगार पा सकती हैं औऱ सक्षम हो सकती है वही सम्पन्न सिंधी परिवार की महिलाएं यहाँ से सिलाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटी पार्लर जैसी सर्विस का लाभ ले सकते है जिसके लिए महिलाए बाहर जाया करती है इस सहूलियत से समाज में महिलाओं के बीच एकता की भावना प्रगाढ़ होगी एवं सब मिलजुल कर एक दूसरे का सुख-दुख बांट सकेंगे
इस मल्टीप्लेक्स परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर के लिए भी जगह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें वार्ड पंचायत को सुविधा मिलेगी एवं ब्लड डोनेशन जैसे आयोजन करने में मुख्याओं के नाम से ब्लड बैंक में जमा करना आसान होगा
इंटीरियर डिजाइनर फैशन डिजाइनर प्रशिक्षण योगा क्लास एवं जिम संचालन के लिए भी निशुल्क जगह दी जाएगी ताकि समाज के प्रतिभावान युवा को रोजगार मिल सके
नेकी की दीवार पर विशेष कार्य करने की दिशा में व्यवस्था बनाई जाएगी जिसमें ऐसे व्यक्ति जो अपनी इच्छा अनुसार कपड़े जूते अन्य ज़रूरी सामग्री जिसे वह दान करना चाहता हो और इन दान की हुई वस्तुओं का लाभ जरूरतमंद सीधा उठा सकते हैं जिसके लिए एक अलग से कंपार्टमेंट बनाई जाएगी जिसमें दानदाता एवं दान से लाभान्वित लोगों का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा
सबसे ऊपर मंजिल पर 200 स्क्वायर फीट का किचन बनेगा एवं 100 स्क्वायर फीट का स्टेज जहां पर छोटे-बड़े कार्यक्रम किया जा सकता है अंत में यथा उचित सलाह जो वार्ड पंचायत मुखिया द्वारा दिया जाएगा उस पर विचार विमर्श कर अग्रिम व्यवस्था की जाएगी एवं अन्य योजना पर जैसे विचार बनेगी आगे की जानकारी समाज को देंगे

प्रथम 600 सदस्यों दानदाताओं का 6×4 के टाइल्स में उनके पूर्वजों का फोटो व नाम के साथ लगाया जाएगा
द्वितीय 1200 सदस्यों दानदाताओं का 2×4 टाइल्स में फार्म का नाम एवं पता लिखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button