
आप की आवाज
*पूज्य स्वामी नरेंद्रदेव ने ओजस योग मंदिर में कराया योगाभ्यास
*पतंजलि योगपीठ,हरिद्वार से पधारे योगगुरु परमपूज्य स्वामी रामदेव जी के शिष्य पूज्य स्वामी नरेंद्रदेव जी ने ओजस योग मंदिर में योगाभ्यास कराया I इस दौरान राज्य कार्यकारिणी सदस्य व संगठन महामंत्री सुश्री श्रेया अग्रवाल भी मौजूद रही l स्वामी नरेंद्रदेव ने योग प्रशिक्षार्थियों को प्राणायाम,आसान,सूर्य नमस्कार एवं ध्यान के अलावा योग से जुड़ी आयुर्वेद चिकित्सा एक्युप्रेसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी l योग प्रशिक्षण शिविर में महिला पतंजलि योग समिति रायगढ़ जिला प्रभारी व राज्य सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती गीतांजलि पटनायक जिला संगठन मंत्री दमयंती गजरे एवं तमनार तहसील सोशल मीडिया प्रभारी सुश्री पुष्पा पटनायक भी मौजूद रही l
