पूरे शरीर पर 26 वार, गर्दन पर 10 गहरे जख्म.., कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में मारे गए टेलर कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। कन्हैयालाल के शरीर पर 26 वार किए गए थे। गर्दन पर भी 10 जगह पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। शहर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार को दो कट्टरपंथियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

बता दें कि उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से कन्हैयालाल दुकान चलाते हैं। मंगलवार दोपहर दो युवक कपड़े सिलवाने के बहाने कन्हैयालाल की दूकान पर आए और नाप देने के बहाने उन्होंने धारदार हथियार से कन्हैयालाल की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों कट्टरपंथियों ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। राजस्थान SIT ने इस मामले में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जिसमें एक नाम मोहम्मद रियाज और दूसरा आरोपी गौस मोहम्मद है।

घटना के बाद रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और सीएम अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। इस विवाद की शुरुआत जून के पहले सप्ताह में हुई थी। टेलर कन्हैयालाल के सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की गई थी। इसके बाद 11 जून को कन्हैयालाल के पड़ोसी नाजिम ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। गिरफ्तारी के बाद अदालत से उन्हें जमानत भी मिल गई थी। इसके बाद भी कन्हैयालाल को लगातार हत्या की धमकियां मिल रही थीं। डर के कारण टेलर ने अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। 15 जून को उन्होंने पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जाहिर की और सुरक्षा मांगी। इस मामले में कन्हैयालाल और उनके पड़ोसी के बीच पुलिस ने समझौता भी करा दिया था। लेकिन इसके बाद भी जब कन्हैयालाल हिम्मत करके दुकान पर आए तो कट्टरपंथियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button