
पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा चाहने वाले न छोड़ें आज का मौका
हिंदू धर्म में सभी पूर्णिमा-अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. लेकिन कुछ अमावस्या और पूर्णिमा विशेष होती हैं. मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा (Margashirsh Purnima) भी इनमें से एक है क्योंकि इसकी महिमा खुद भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने बताई है. उन्होंने गीता में कहा है कि मैं ही महीनों में मार्गशीर्ष हूं. इसके अलावा साल की इस आखिरी पूर्णिमा पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे यह दिन और भी लाभकारी हो गया है. आज यानी कि 19 दिसंबर को किए गए कुछ खास उपाय (Money Remedies) पूरे साल मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा बनाए रखेंगे. ये उपाय करने से पैसों की तंगी पास भी नहीं फटकेगी.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय
– मार्गशीर्ष पूर्णिमा का पूरा दिन ही मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिहाज से बेहद खास होता है. सुबह से ही घर की सफाई करके गंगाजल छिड़क दें. मैन गेट पर आम के पत्तों या अशोक के पत्तों का तोरण लगाएं. गेट के दोनों ओर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. घर की दहलीज पर हल्दी व कुमकुम लगाएं. शाम को घी का दीपक लगाएं. मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में ही वास करेंगी.
– मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी के सभी स्वरूपों की पूजा करके मां को केसर, कौड़ी, चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ अर्पित करें. शाम को लक्ष्मी जी पूजा करके इन चीजों को लाल कपड़े में बांधें और अपनी तिजोरी में रख लें. मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी.