पूर्ण टीकाकृत जिले की ओर रायगढ़ के बढ़ते कदम, 4 विकासखंड शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड

पौने दस लाख से ज्यादा को लग चुके टीके, 92 फीसदी आबादी हो चुकी है कवर

कोविड वैक्सीनेशन में रायगढ़ जिला प्रदेश में टॉप पर

तमनार, पुसौर, बरमकेला और घरघोड़ा शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड

रायगढ़ शहरी में 98 और खरसिया व लोइंग में 92 फीसदी हो चुका है वैक्सीनेशन

रायगढ़, 5 अगस्त2021/ रायगढ़ जिले को पूर्ण टीकाकृत जिला बनाने के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में टीकाकरण का कार्य पूरी रफ्तार से जारी है आज की स्थिति में जिले के चार विकासखंड तमनार, पुसौर, बरमकेला और घरघोड़ा शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। जिले का एक नगरीय निकाय किरोड़ीमल नगर में भी लक्ष्य अनुसार टीकाकरण किया जा चुका है। कोविड वैक्सीनेशन के मामले में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में टॉप में चल रहा है। साथ ही सबसे अधिक शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड विकासखण्ड भी रायगढ़ जिले से ही है। अब तक पौने 10 लाख से अधिक जिलेवासियों ने टीके की पहली खुराक ले ली है, जो कि मिले लक्ष्य का 92 फीसदी है। जिले में शेष बचे लोगों का कोविड टीकाकरण पूरा करने के लिए हर सप्ताह महा अभियान चलाने के साथ टीम अब डोर टू डोर दस्तक दे रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी गैर टीकाकृत लोगों से अपील की है कि वे सामने आकर जल्द कोविड का टीका लगवाएं और खुद को, अपने परिवार को तथा अपने आसपास सभी लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।
जिले में हेल्थ वर्कर्स और फं्रट लाइन वर्कर्स के साथ कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई। करीब छह माह पूर्व आम नागरिकों को भी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जोड़ा गया। पहले दौर में 60 वर्ष से अधिक तथा 45 साल से अधिक कोमॉर्बिड लोगों को टीके लगने शुरू हुए। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में शासन के गाइडलाइन के अनुसार उम्र सीमा के अनुसार कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक सभी श्रेणियों में 9 लाख 83 हजार 330 लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। फस्र्ट और सेकेंड डोज मिलाकर 12 लाख 12 हजार 909 टीके रायगढ़ जिले में लगाए गए हैं।
विकासखंडवॉर ये है ब्यौरा
रायगढ़ जिले में विकासखंडवॉर देखें तो सबसे पहले तमनार में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। जिसके बाद पुसौर, बरमकेला और घरघोड़ा में भी दिए लक्ष्य के अनुसार सभी आयु श्रेणी में शत-प्रतिशत लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। आज की स्थिति में रायगढ़ शहरी में 98 प्रतिशत, खरसिया में 92 और लोइंग में 92 प्रतिशत, लैलूंगा में 88 प्रतिशत, घरघोड़ा 86 प्रतिशत और सारंगढ़ में 75 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है।
डोर टू डोर दे रहे दस्तक
रायगढ़ पूर्ण टीकाकृत जिला बनने से 85 हजार 126 टीके दूर है। इन बचे लोगों का टीकाकरण पूरा करने के लिए अब रणनीति बदली गयी है। गैर टीकाकृत लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है। टीमें इन लोगों के घरों पर दस्तक देकर लोगों को टीका लगवाने की समझाईश दे रही है। जिसके अच्छे नतीजे भी सामने आये हैं। पिछले दिनों जिन इलाकों में कम टीकाकरण हुआ है वहां अभियान के दौरान यही रणनीति अपनाई गई। जिससे टीकाकरण की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है।
जल्द पूर्ण टीकाकृत होने से मिलेंगे कई फायदे
रायगढ़ जिले को जल्द पूर्ण टीकाकृत करने के मिशन के हैं कई फायदे होंगे। पूरी आबादी वेक्सिनेटेड होगी तो संभावित तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा। टीकाकरण जितनी जल्द पूरा होगा उतनी जल्द स्वास्थ्य अमला जो अभी टीकाकरण के कार्य में लगा है उसे हेल्थ विभाग के उनके रूटीन कार्यों में वापस लगाया जायेगा। जिससे दुसरे टीकाकरण कार्यक्रमों के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन में आसानी होगी। टीकाकरण कार्य से अलग होने पर स्वास्थ्य अमले को कोविड मैनेजमेंट के कार्यों के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है वह भी जल्द पूरा किया जा सकेगा।
26 जून को 1 दिन में सबसे अधिक 1 लाख 43 हजार को लगे थे टीके
रायगढ़ के लिए 26 जून का दिन ऐतिहासिक रहा। कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में महा टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दिन पूरे प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 1 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया। टीकाकरण केन्द्रों में लोगों की लम्बी कतारें देखने को मिली, लोगों के उत्साह ने इस अभियान को टीका महोत्सव बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button