
लैलूंगा:- पूर्वांचल भोजपुरी समाज लैलूंगा ने आज स्थानीय सामुदायिक केंद्र लैलूंगा में मरीजों को फल वितरण कर मकर सक्रांति का पर्व मनाया। मकर संक्रांति के अवसर पर भोजपुरी समाज के दर्जनों सदस्य पूर्वांचल भोजपुरी समाज के बैनर तले हॉस्पिटल पहुंचे। जहां समाज के लोगों ने कुपोषण पुनर्वास केंद्र में मरीजों को फल ब्रेड एवं बिस्किट वितरण किए गए।इसके पश्चात मातृ शिशु अस्पताल में भी समाज के द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल भोजपुरी समाज लैलूंगा के अध्यक्ष आदित्य बाजपेई ने मीडिया को बताया कि इन छोटे-छोटे कार्यक्रमों के द्वारा पूर्वांचल भोजपुरी समाज लैलूंगा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास कर रहा है। हम भोजपुरी समाज के लोग आज मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय समुदायिक केंद्र लैलूंगा, पोषण पुनर्वास केंद्र लैलूंगा एवं एमसीएच हॉस्पिटल लैलूंगा मे मरीजों को फल वितरण कर ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इस दौरान भोजपुरी समाज के सभी साथी एवम विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ लखन पटेल एवम् बी पी एम अश्वनी साय उपस्थित रहे।














