
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ काँग्रेस के समर्पित सिपहसालार युवा नेता सगीर सिद्धिकी ने 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने जीवन पर्यंत गरीबों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की प्रगति के लिए कार्य किया और देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उनकी दूरगामी सोच और मजबूत इरादों ने देश को विश्व पटल पर स्थापित किया। उनके कुशल नेतृत्व ने पूरे विश्व में भारत को नई पहचान दिलाई।
काँग्रेस नेता सगीर सिद्धिकी ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने महत्वूवर्ण भूमिका निभाई थी। देश को एकीकृत करने और अखण्ड भारत के निर्माण में उन्होंने चिरस्मरणीय योगदान दिया। सभी देश वासियों और आने वाले पीढ़ियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और मजबूत फैसले लेने की अद्भुत क्षमता हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।