
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बलिदान दिवस को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया
आप की आवाज
रायगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस को ‘आतंकवाद विरोध दिवस’ के रूप में मनाया ! जिला अध्यक्ष संजय देवांगन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि*
रायगढ़, = पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 31 वी पुण्यतिथि पर 21 मई को जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस रायगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन रायगढ़ में स्व. राजीव गांधी जी के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद करते हुए आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित ओबीसी कांग्रेस के समस्त नेताओं व कार्यकताओं ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा को बनाए रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी जी के द्वारा देश में दिए योगदान और जीवनी पर प्रकाश डाला तो वहीं पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष संजय देवांगन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में ओबीसी जिला अध्यक्ष संजय देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर जानकी काटजू समेत दुर्गा पटेल, दुष्यंत देवांगन, देव साहू, गोपाल मेहर, संतोष ढीमर, पंकज पटेल, गोविंद साहू, आयुष यादव, संजय बंजारा,बीरू गुप्ता,शेखर यादव साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
