
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा के विभिन्न वार्डों के विभिन्न मोहल्लों वीरभद्र नगर, हामिद नगर, बंधवापारा, काली नगर, आमापारा में जरूरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए। प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने आए हुए मजदूरों से वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया। उनके परिवार के युवा 18+ प्लस में जो भी सदस्य है उन्हें अनिवार्य टीकाकरण के लिए भेजने का निवेदन किया। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूरों अन्त्योदय कार्ड धारी बीपीएल परिवारों के लिए वैक्सीनेशन में जो प्राथमिकता सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उसकी जानकारी प्रदान की तथा सभी से बार-बार हाथ धोकर स्वच्छता के साथ सुरक्षित रहने के विषय में भी सुझाव दिया। इन समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश ठाकुर जी एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारी संगीता गजभिये,रमन्ना मूर्ति, जितेश शर्मा दिनेश ध्रुव, हेमंत देवांगन,राजू साहू सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला भी उपस्थित थे।