
धरमजयगढ़ काष्ठागार में वन विभाग के कर्मचारी झेल रहे पेयजल की समस्या।
असलम खान आपकी आवाज

धरमजयगढ़ :-धरमजयगढ़ काष्ठागार में महीनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है संबंधित अधिकारियों को पानी जैसी मुख्य समस्या से शायद कोई लेना देना नही है। बता दें,समस्या की मुख्य वजह है पूरे कालोनी को पानी आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल का खराब होना।जहां बताया जा रहा है की बोर जाम हो गया है जिसके परिणाम स्वरूप कालोनी में निवासरत सरकारी कर्मचारीयो को परिवार सहिंत इधर से उधर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
वहीं वनविभाग के आलाधिकारी पानी की भीषण समस्या को लेकर कहीं न कहीँ निष्क्रिय नजर आ रहे हैं।रहिमन पानी राखिए ,बिन पानी सब सून,पानी गए ना उबरे मोती ,मानुष , चून वाली कहावत मौजूदा समय मे धरमजयगढ़ काष्ठागार में निवासरत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों बीच चरितार्थ हो रही है।
जानकारी मुताबिक धरमजयगढ़ काष्ठागार निवासरत सरकारी कर्मचारी पेयजल को लेकर रोजाना दो चार हो रहे हैं ,सुबह शाम पानी की व्यवस्था को लेकर कोई कहीं जाकर जुगाड़ करते नजर आ रहें हैं, तो कोई बाहर जाकर पानी की दैनिक जरूरतों को पूरा करने की जद्दोजहद में हैं। अलबत्ता बीच मे पानी की समस्या को देखते हुए काष्ठागार परिसर में नए बोर का खनन जरूर कराया गया था, किंतु दुर्भाग्यवश बोर से पीने योग्य पानी नहीं आ रहा है। लिहाजा पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है,अधिकारियों द्वारा अब काष्ठागार कालोनी में निवासरत कर्मचारियों के लिए पेयजल को लेकर दूसरा कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा है,और
इधर काष्ठागार परिसर में रहने वाले सरकारी कर्मचारी पेयजल की समस्या को झेलने मजबूर हैं।