पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया का अपार जन समर्थन एवं ग्रामीणो की लोकप्रिय अपनत्व और बाजे-गाजे के साथ हुआ भव्य आत्मीय स्वागत

रायगढ़ :- केलो नदी के उद्गम स्थल पहाड़ लुड़ेग में कार्तिक पूर्णिमा के सुभ अवसर पर आयोजित कार्तिकेस्वर पूजा के महा आरती में पहुंचे पूर्व मंत्री श्री राठिया जी का ग्रामीणों द्वारा बहुत ही आत्मिय अपनत्व और जोर शोर से बाजा-गाजा के साथ स्वागत किया गया यहाँ ग्रमीणों द्वारा एक अनोखी अंदाज में श्री राठिया जी का अभिनंदन किया गया और महिलाओं द्वारा आरती की थाली सजा कर पुष्प बरसातें हुए भब्य अभिनदंन एवं अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर श्री राठिया ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि :- में हर्षित हूँ आप सबके इस अपार अपनत्व एवं स्नेह के लिए और धन्य है पहाड़ लुड़ेग कि जनता जो आज भी भारतीय संस्कृति की एक अच्छी विचार धारा को बनाये रखते हुए आज यहाँ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान कार्तिकेस्वर जी का पूजा अर्चना के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे भगवान भोले नाथ के परिवार में सभी के वाहन एक दूसरे के पूरक होते हुए भी अनेकता में एकता का प्रतीक हैं जैसे श्री गणेश जी की वाहन है मुसक और भोलेनाथ जी के गले मे है नाग उनका वाहन है बैल और माँता पार्वती का वाहन है शेर कार्तिकेस्वर जी का वाहन है मोर, जो सांप को भी खा सकता है और मुसक को भी पर फिर भी वे कभी एक दूसरे को हानि नहीं पहुँचाते जो अपने आप मे एकता की मिसाल है इस लिए हम सबको भी ऐसे ही हमेशा मिल जुल कर रहना चाहिए और भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म की विधि विधान को यूंही अपना कर पूजा अर्चना करते रहना चाहिये क्योंकि की यह मानव तन एक शरीर रूपी मन्दिर है और हमारे अंदर बसा हमारी आत्मा में ही ईश्वर है जिसे रामायण के एक श्लोक से सिद्ध करते हुए कहा कि बड़े भाग मानुष तनु पावा, सुर दुर्लभ सब ग्रंथन्हि गावा।

इस अवसर पर उपस्थित रहे श्री सत्यानंद राठिया (पूर्व मंत्री छ.ग शासन) श्री रवि भगत (राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा भाजपा)श्री विकास गुप्ता (मंडल महामंत्री लैलूँगा) श्री पालु राम भगत (मंडल महामंत्री राजपुर)श्री हृदय राम राठिया (पूर्व विधायक) श्रीमती शांता भगत (बी.डी.सी) नकुल पैकरा (सरपंच) रोहित पैंकरा, दर्शन साव अश्विनी थानापति, घनश्याम पैंकरा, सहित समस्त ग्रामवासि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button