
लैलूंगा विकासखंड के सहज सरल मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सत्यानंद राठिया जी अपने जन्म दिवस के अवसर पर आज सरस्वती शिशु मंदिर चितवाही के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी ढंग से मनाए बता दें कि सत्यानन्द राठिया जी का आज जन्मदिवस है जिसे बहुत ही सादगी ढंग से उन्होंने शिशु मंदिर के बच्चों के साथ मिष्ठान वितरण कर जन्मदिवस मनाएं है पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत ही ख़ुश नजर आ रहे थे कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य व स्टाफ एवम भरत पण्डा व कई गणमान्य नागरिक भो जन्मदिवस के अवसर पर खुशियों में शामिल हुए।



