पूर्व महिला सरपंच के ऊपर कोटवार ने किया जानलेवा हमला
कोटवार और उसके लोगों ने महिला के परिवार वालों के साथ खेत में ही जमकर मारपीट किया है। गांव के लोगो ने जब थाने का घेराव किया तो पुलिस ने कोटवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनों महिलाओं को इलाज के सिम्स में रिफर कर दिया गया है।
बिलासपुर /तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजा से बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां के कोटवार वीरेंद्र रजक ने क्रूरता पूर्वक दो महिलाओं के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया है। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जबकि दूसरी महिला को मामूली चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल महिला बाल्का कोल ग्राम पंचायत बीजा की पूर्व सरपंच रह चुकी है और दूसरी महिला का नाम अल्का कोल है। पुलिस ने घटना के बाद कोटवार सहित 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। कोटवार को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव में एक जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। इस जमीन पर पिछले कई सालों से पूर्व महिला सरपंच का कब्जा है और खेती करती आ रही है। कोटवार इस जमीन पर ट्रेक्टर से जुताई करने लगा। जब पूर्व महिला सरपंच बाल्का कोल को इसकी जानकारी हुई तो पूरा परिवार खेत पहुंच गए और कोटवार के इस हरकत का विरोध करने लगे। इसी दौरान विवाद हुआ तो कोटवार के लोगों ने खेत में ही बाल्का कोल और उसके परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी। जब वो लोग विरोध करने के लिए ट्रेक्टर के सामने पहुंचे तो कोटवार ने क्रूरता पूर्वक बाल्का कोल और अल्का कोल के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। अल्का कोल तो बच गई लेकिन बाल्का कोल के ऊपर से ट्रेक्टर निकल गया। इसके बाद खेत में चीख पुकार मच गईं। दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तखतपुर थाने का घेराव भी कर दिया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।
