पूर्व में थाना फिंगेश्वर में पदस्थ सैनिक का सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा राशि एकत्रित कर दाह संस्कार क्रिया हेतु सहयोग किया गया

जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज

फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आम जनता एवं जरुतमंदो का हर संभव सहयोग व मित्रतापूर्ण व्यवहार कर उनके हर सुख दुख मे साथ देकर सहयोग करने अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर पुलिस परिवार के द्वारा पूर्व में थाना फिंगेश्वर में पदस्थ नगर सैनिक विजय निहाल निवासी ग्राम अमेठी थाना फिंगेश्वर का दिनांक 13-07-22 के रात्रि करीबन 8:30 बजे सरकड़ा स्कूल के पास छुरा मार्ग में मोटरसाइकिल से दुर्घटना घटित होने से गंभीर चोट आने से उपचार हेतु श्री मेडिसिन हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था जहां पर स्वास्थ उपचार दौरान रात्रि 11:00 बजे मृत्यु हो गया जिसका कफन दफन दिनांक 14/07/22 को गृह ग्राम अमेठी में किया था। थाना फिंगेश्वर में पदस्थ पुलिस परिवार के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सांत्वना वश सहयोग राशि 21300 रुपयें एकत्रित किया गया जिसे मृतक के परिवारजनों से भेंट कर समस्त पुलिस परिवार की ओर से थाना प्रभारी सुशील मालिक एवं स्टॉफ के द्वारा मृतक के माता-पिता एवं पत्नी को ढांढस बांधते हुए उक्त राशि सहयोग स्वरूप मृतक के क्रिया कर्म (दाह संस्कार) हेतु मृतक की पत्नी को दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button