

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने ली भानुप्रतापपुर में प्रेस वार्ता
भानुप्रतापपुर। 14 जून
आज भानुप्रतापपुर प्रवास के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे भानुप्रतापपुर के प्रेस क्लब पहुंचे यहां पर उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात कर प्रेसवार्ता ली उन्होंने पत्रकारों से कहा किसान हितैषी केंद्र की मोदी सरकार है जबकि भूपेश सरकार किसानों को निरंतर छलने का काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 के लिए धान समेत अनेक खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की है। केंद्र सरकार के आर्थिक मामलो की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए इस फैसले से देश और खासकर छत्तीसगढ़ के किसानो में हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है। धान का समर्थन मूल्य में 100 की वृद्धि कर मोटा धान 1840से 2040, पतला धान 1960 से 2060 रूपये प्रति क्विंटल किया जाना केंद्र सरकार की किसानो के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। केंद्र की किसान हितैषी मोदी सरकार द्वारा किसानों के विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 साल से किसानो के हित में अनेक फैसले लिए गए है जिसका लाभ देश तथा छत्तीसगढ़ के किसानो तक सीधा पंहुचा है। जबकि
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार किसानो को छला जा रहा है। पत्रकारों ने श्री पांडे से नेशनल हेराल्ड के संबंध में सवाल किए जिस पर श्री पांडे ने कहा कोर्ट का जो फैसला है उसका सम्मान करना चाहिए जबकि कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। हसदेव मामले पर पत्रकारों ने श्री पांडे से जानकारी चाहिए जिस पर पांडे ने कहा प्रकिया के अनुसार केंद्र सरकार से जो भी अनुमति मिली लेकिन माइनिंग लीज देने का काम राज्य सरकार की होती है। पत्रकारों ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सवाल किये जिस पर श्री पांडे ने कहा कांग्रेसी की फ्लाप योजनाओं को लेकर जनता के सामने जाएंगे।