
रोज हो रहे हादसा, शायद किसी बड़े हादसे का नगरपालिका निगम कर रहा इन्तजार।
रोज आने जाने वाले शिक्षक,कर्मचारी सहित जनता हो रहे परेशान व हल्कान ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार 02 दिन में नगरपालिका निगम से ठीक कराने का मिला आश्वासन।
रायगढ़:- नगरपाल निगम क्षेत्र के विजयपुर वार्ड के इंदिरा विहार रोड के सड़क पर बड़े बड़े गड्ढा हो गया है बारिश के कारण डबरी में बदल गया हैं। जिससे कारण रोज कोई न कोई छोटे मोटे सड़क हादसे हो ही रहे है। नियमित ड्यूटी आने जाने वाले शिक्षक,कर्मचारी सहित आम जनता परेशान हो रही है है।क्षेत्र के जनता कई बार जनप्रतिनिधियों से सपर्क किए लेकिन बिडबना जनप्रतिनिधियों की सक्रियता नही दिखी । हालांकि कुछ लोगो से खबर मिल रही है क़ी नगर निगम के अधिकारी इस सड़क को बनाने वाले है और निगम क़ी तरफ से आश्वासन मिला। उम्मीद हैं कि कथनी व करनी में कोई अंतर न हो और विजयपुर वार्डवासी,कर्मचारी सहित आवागमन करने वाली जनता इस परेशानी से निजात पा सकें।



