वनमण्डल में मना 72वां गणतंत्र दिवस पर्ववनमंडलाधिकारी ने किया ध्वजारोपण
बैकुण्ठपुर-कोरिया–कोरिया वनमण्डल में 72वां गणतंत्र दिवस पर्व घुमधाम से मना एवं राष्ट्रगान के सांथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए ध्वजारोपण कोरिया वनमंडलाधिकारी एमोतेमसु आओ ने किया व तिरंगे को सलामी दी l
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा ने की उनके अलावा वनमण्डल के अधिकारीगण एवं अलग-अलग वनक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारियों के द्वारा देशभक्ति गीत व संगीत कार्यक्रम कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
