पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी से जनता को महंगाई से राहत : राधेलाल नाग–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–25.5.22
पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी से जनता को महंगाई से राहत : राधेलाल नाग–
पखांजूर।
अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राधेलाल नाग ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 9.50 रूपये, डीजल 7 रूपए व उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस में 200 रूपए की छूट देकर बढ़ती महंगाई में अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कीमतों में कटौती किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज विश्व के सभी देश महंगाई की चपेट में आ गए हैं दुनिया के लगभग सभी देशों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पेट्रोल, डीजल एवं उज्जवला लाभार्थियों के लिए रसोई गैस की कीमतों में कटौती करके एक अनुकरणीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जब दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में था, लोगों को खाने के लिए भोजन तक नहीं नसीब नहीं हो रहा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता के लिए मुफ्त में राशन की व्यवस्था करके उन्हें राशन उपलब्ध कराया।
भाजपा नेता राधेलाल नाग ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वक्त महंगाई का रोना रोकर केंद्र सरकार के ऊपर लगातार आरोप लगाती है। जब केंद्र सरकार ने पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 5 रूपए, 10 रूपए की कटौती किए थे तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय झुनझुना दिखाते हुए केवल 68 पैसे की कटौती किए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल कागजी कार्यवाही ही करती है जमीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अगर मंशा होती तो पिछली बार ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करते लेकिन उन्हें केवल और केवल दस जनपद को ही खुश करना है ना कि प्रदेश की जनता को। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ही वैट टैक्स कम करने का वादा कर चुकी है तब किस बात का इंतजार है। इस समय पर प्रदेश की कांग्रेस सर पेट्रोल पर 24 प्रतिशत और डीज़ल पर 23 प्रतिशत वैट टैक्स ले रही है और दो रूपया प्रति लीटर अतिरिक्त राशि ले रही है। वैट टैक्स अधिक लेने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ टाॅप पांच राज्यों में है।जब कई राज्यों औसतन 10 प्रतिशत तक वेट टैक्स कम किया तब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस ने पेट्रोल में एक प्रतिशत और डीजल में दो प्रतिशत ही कम किया था। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार की तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार पेट्रोल,डीजल की कीमतों में तत्काल कमी लाये।