Bilaspur News: कक्षा आठवी की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से,तीन घंटे में करना होगा प्रश्न पत्र हल

परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को खत्म होंगी। बच्चों की ज्यादा संख्या और परीक्षक की कमी को ध्यान में रखते हुए डीईओ ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित करवाने के निर्देश दिए। अर्धवार्षिक परीक्षा में जिले के 23 हजार 271 छात्र परीक्षा दिलाएंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक 16 दिसंबर से पहली से कक्षा आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा की विधिवत रूप से घोंषणा कर दी गई है। 16 दिसंबर से परीक्षा शुरू होगी। इस बार परीक्षा में 23 हजार 271 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही स्कूलों के प्रधान पाठक व अन्य शिक्षकों को परीक्षा आयोजित करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर सभी स्कूलों में होने वाली परीक्षा की मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए अलग से कमेटी बनाई गई हैं

पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी। जिला शिक्षा डीके कौशिक के निर्देश पर कार्यालय ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। प्राइमरी स्कूल की परीक्षाएं 16 से 20 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को खत्म होंगी। बच्चों की ज्यादा संख्या और परीक्षक की कमी को ध्यान में रखते हुए डीईओ ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित करवाने के निर्देश दिए। अर्धवार्षिक परीक्षा में जिले के 23 हजार 271 छात्र परीक्षा दिलाएंगे।

पहली पाली में कक्षा एक से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक का समय छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए मिलेगा। दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं कक्षा तक के छात्र परीक्षा दिलाएंगे। इसके लिए 11 से दो बजे तक का समय दिया गया है। तक की अर्धवार्षिक पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए दो घंटे तथा छठवीं से आठवीं कक्षा के छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। सत्र के प्रारंभ में जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवमीं से बारहवीं कक्षा की भी अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में ही परीक्षा दिसंबर में ही आयोजित की जानी है। पता चला है कि ये परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू कर दी गई है।

शासन के आदेश मिलने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की गई
जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा को लेकर शासन के दिशा निर्देश पालन किया जा रहा है। पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा 16 दिंसबर की जा रही है। शैक्षणिक कैलेंडर के तहत नवमीं से बारहवीं कक्षा की भी अर्धवार्षिक आयोजित की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button