
पेट्रोल पंप पर युवतियों ने की चाकूबाजी, कर्मचारी को घायल कर हुए फरार, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
रायपुर: लॉकडाउन के बाद राजधानी समेत प्रदेश में बढ़े अपराध कम नहीं हो रहे हैं। चाकूबाजी और सायबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अपराध में युवकों के साथ ही युवतियां की संलिप्तता भी सामने आ रही है।
दरअसल बीती रात सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप पर दो युवतियां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को चाकू मारकर फरार हो गईं। हालांकि पुलिस ने दोनों युवतियो और एक युवक को बैजनाथपारा इलाके से गिरफ्तार किया है। शहर में एटीएम में गड़बडी कर लोगों के फंसे पैसे निकालने वाला बाहरी गैंग भी सक्रीय है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।
बता दें कि राजधानी के शहरी और देहात थानो में रोज करीब 5 से 10 सायबर ठगी के मामले दर्ज हो रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए सिटीजन फाइनांशियल सिस्टम से लोगों के साथ ठगी के करीब 26 लाख रुपये वापस दिलाने का दावा पुलिस कर रही है। लेकिन शहर में दूसरे राज्यो से आकर ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों का मास्टर माईंड अभी भी फरार है।