“पेड़ कटाई के फर्जी खेल पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कलेक्टर से मिलने निकले… लेकिन रास्ते से लौटा दिए गए!”

मुड़ागांव पेड़ कटाई और फर्जी प्रस्ताव प्रकरण: ग्रामीणों का कलेक्टर कार्यालय कूच, रास्ते से लौटाए गए दर्जनों वाहन


सरपंच बोले – नहीं मिला न्याय तो करेंगे जनआंदोलन, वाहन चालकों को फोन कर दी गई धमकी, ग्रामीणों को रास्ते से ही लौटाया गया गांव

पेड़ कटाई पर ग्रामीणों की नाराजगी तेज, फर्जी प्रस्ताव की शिकायत का जवाब नहीं
रायगढ़/तमनार – विकासखंड तमनार के ग्राम पंचायत मुड़ागांव में पेड़ कटाई और फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पूर्व तमनार थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कलेक्टर से मिलने निकले थे सैकड़ों ग्रामीण, लेकिन रास्ते से लौटा दिए गए
सोमवार को ग्राम पंचायत मुड़ागांव सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण जनदर्शन के लिए कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हुए थे। ग्रामीणों ने चारपहिया वाहनों से कलेक्टोरेट पहुँचने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्हें रोककर वापस गांव लौटा दिया गया।

वाहन चालकों को फोन पर धमकी देने का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिन गाड़ियों से वे रायगढ़ जा रहे थे, उनके मालिकों और चालकों को फोन पर धमकाया गया। दबाव में आकर वाहन चालकों ने ग्रामीणों को आधे रास्ते से ही गांव वापस छोड़ दिया। इसके बावजूद करीब 100 ग्रामीण किसी तरह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

सरपंच बोले – संतुष्ट नहीं हुए प्रशासन के जवाब से, करेंगे जन आंदोलन
मुड़ागांव के सरपंच ने बताया कि वे लोगों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे और अपनी शिकायत रखी, लेकिन प्रशासन के जवाब से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। सरपंच ने कहा,

“यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और ज़रूरत पड़ी तो बड़ा जन आंदोलन करेंगे। हम किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे।”

गांव में आक्रोश, प्रशासन पर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता, तो यह मामला और उग्र हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button