
पैंजनी के बोधा तालाब में अज्ञात महिला का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी क्षेत्र के गांव की समीप एक तालानुमा गढ्ढे में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची लवन पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकालकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन भेज दिया गया है।
चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि ग्राम पैंजनी के ग्रामीणों की सूचना पर लवन पुलिस मौके पर पहुंची। जन्हा ग्राम पैंजनी के कसियारा रोड से लगे बोधा तालाब में एक अज्ञात महिला का शव पानी में तैरते हुए मिला। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना का पता लगाने के लिए बलौदाबाजार से डाॅक स्क्वाइड की टीम घटना स्थल पर पहुंची हुई थी। फिलहाल लगभग 45 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक महिला के पास लाल कलर का एक छोटा सा पर्स मिला है। मृतक महिला की पहचान के लिए कोटवारो, ग्राम सरपंचों तथा अन्य जगहों पर सूचना दे दी गई है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।