पैरादान महादान से प्रेरित होकर मुंडा के ग्रामीण भी कर रहे हैं पैरादान

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का सही क्रियान्वयन हो इसलिए जिला प्रशासन की सख्त निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल वर्मा द्वारा ग्राम पंचायतों का दौरा संबंधित सरपंच सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं एवं सतत निगरानी कर रहे हैं। वहीं जिला कलेक्टर रजत बंसल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल वर्मा के द्वारा गौठानो में पैरादान महादान करने की अपील किया गया था जिसका असर अब अधिकांश ग्राम पंचायतों के गौठानो में देखने को मिल रहे हैं पैरादान महादान की अपील से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत मुंडा के बलभद्र साहू अमरनाथ साहू सहित अन्य किसानों के द्वारा बड़ी मात्रा में पैरादान किया गया है। बड़ी मात्रा में किए गए पैरादान को गौठान तक लाने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुमित्रा संतोष वर्मा सचिव सरोजनी पैकरा पंच प्रतिनिधि कमलेश रजक के अथक प्रयास से व रोजगार सहायक दिनेश वर्मा पंच प्रवीण पांडे परमेश्वर साहू उमाशंकर वर्मा महेश्वर राजेंद्र वर्मा टिकेश्वर फेकर अशोक वर्मा दुकालू मानिकपुरी दिलीप वर्मा विशाल ध्रुव के सहयोग से पिछले 4 दिनों से 15 मजदूर लगाकर गौठान तक लाया जा रहा है। और पैरादान महादान करने की अपील पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों से किया जा रहा है।
गौठान समिति के अध्यक्ष नंदराम वर्मा निष्क्रिय नहीं दे रहे ध्यान :
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की देखरेख के लिए ग्राम पंचायत स्तर से गौठान समिति अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की गई है किंतु गौठान समिति अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण ही यहां के महिला स्वसहायता समूह गौठान में कार्य करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। गौठान समिति अध्यक्ष गौठान के कार्यों की जिम्मेदारी को छोड़कर बलौदाबाजार के एक निजी कंपनी में कार्य करने प्रतिदिन बलौदाबाजार जाते हैं। समाचार प्रकाशित होने के बाद अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने वाले इस निष्क्रिय गौठान समिति अध्यक्ष के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button