कोलिहा में अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण से किया गया बेदखल

गौठान रंग मंच नर्सरी के लिए आरक्षित जमीन को किया गया था अतिक्रमण
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा जिले की कमान संभालते ही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। गांवो में विकास कार्य बाधित ना हो इसके लिए शासकीय कार्यों के लिए आरक्षित श्मशान घाट नर्सरी खेल मैदान व शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार व पटवारी को तत्काल बेजा कब्जा हटाने निर्देशित कर रहे हैं। शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों में जहां दहशत है वही पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटने पर खुशी देखी जा रही है। इसी तारतम्य में समीपस्थ ग्राम पंचायत कोलिहा में शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी पर गांव के ही कमल वर्मा कमलेश वर्मा अमरिका वर्मा बसंत आडील के द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना दिया गया था। इसी तरह रंगमंच के लिए आरक्षित जमीन पर गौरीशंकर वर्मा  एवं नर्सरी के लिए आरक्षित भूमि पर नोहर वर्मा गेस राम वर्मा के द्वारा धान बुवाई कर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कई बार तत्कालीन कलेक्टर एसडीएम से की गई थी। जिसके संबंध में अखबारों में भी समाचार प्रकाशित किया गया था। किन्तु शासकीय कार्यों के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण को हटाने किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं किए जाने से पंचायत पदाधिकारी बहुत ही निराश थे। वही नव पदस्थ कलेक्टर रजत बंसल के आने से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में एक उम्मीद की आस देखी गई और आरक्षित जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने कलेक्टर और एसडीएम से निवेदन किया गया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर 21 जुलाई दिन गुरुवार को लवन तहसीलदार चित्रलेखा चंद्रवंशी के द्वारा हल्का पटवारी शेख अली खान एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरक्षित भूमि पर बनाए गए मकानों को जेसीबी से तोड़वाकर अतिक्रमणकारियों से आरक्षित भूमि को मुक्त कराया गया। इस दौरान सरपंच कामिनी वर्मा रूपचंद मनहरे लोकनाथ साहू कोटवार ममता चौहान नीलश्याम वर्मा लोमस वर्मा भुनेश्वर वर्मा नेतराम वर्मा मालिक राम वर्मा दुर्गा वर्मा सावित्री  वर्मा श्यामा वर्मा सतीश वर्मा ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button