
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो ‘बसपन का प्यार’ तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो को सहदेव (Sahadev) ने गाया था, वीडियो इतना वायरल हुआ कि सहदेव के साथ सिंगर-रैपर बादशाह ने ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) गाना भी रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब सहदेव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के फैन्स खासतौर पर पसंद कर रहे हैं।
सहदेव ने गाया ‘बेला चाओ’
दरअसल हाल ही में सहदेव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में सहदेव नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के टाइटल ट्रैक ‘बेला चाओ’ को गाते दिख रहे हैं। सहदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘मनी हाइस्ट’ फैन्स कर रहे हैं पसंद
बता दें कि हाल ही में ‘मनी हाइस्ट’ के पांचवे सीजन का पहला पार्ट रिलीज हुआ है। इस सीरीज को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, क्रिटिक्स से लेकर फैन्स तक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इसका दूसरा पार्ट तीन महीने बाद दिसंबर में रिलीज होगा। ‘मनी हाइस्ट’ के हाइप के बीच सहदेव के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
बसपन का प्यार’ ने बदली किस्मत
याद दिला दें कि सोशल मीडिया पर सहदेव का गाना ‘बसपन का प्यार’ कुछ वक्त पहले खूब वायरल हुआ था। गाने के वायरल होने के बाद खुद बादशाह ने भी सहदेव से बात की थी और गाना रिकॉर्ड किया था। बादशाह संग गाने के बाद सहदेव ‘इंडियन आइडल 12’ में भी बतौर गेस्ट पहुंचे थे।