
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर में 15 से 19 फरवरी 2022 तक पांच दिवसीय वर्चुअल FDP (फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा एवं अतिथि विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रोफ़ेसर राजीव चौधरी, विभागाध्यक्ष विधि विभाग(रायपुर), प्रोफेसर डी.एन.सनसनवाल( इंदौर) होंगे। प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे ने बताया कि FDP प्रोग्राम आयोजन का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के मूलभूत विषयों पर चर्चा के साथ विषय विशेषज्ञों के माध्यम से शोध पत्र की चुनौतियां तथा उच्च स्तरीय शोध पत्रों(हाई इम्पैक्ट जर्नल्स) में शोध पत्र प्रकाशन कैसे किया जाए इस पर केंद्रित होगा। आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ताओं के माध्यम से FDP प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य के बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। उक्त प्रोग्राम में किसी भी प्रकार के पंजीयन शुल्क नहीं रखा गया है। उच्च शिक्षा से जुड़े फैकेल्टी मेंबर अपना पंजीयन आयोजन समिति से संपर्क कर इस FDP प्रोग्राम में प्रतिभागी बन सकते है।