अम्बिका सोनवानी
घरघोड़ा 7223040303
घरघोड़ा। डा. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री राधे श्याम राठिया, श्री नरेश पंडा, श्री अरूण पंडा, विजय डनसेना, एवं मनमोहन सिंह राजपूत के द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ की गई। कार्यक्रम में एनएसएस छात्र छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत के साथ एवं उमंग ऊर्जा के साथ एनएसएस तालियों से उदघाटन किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण हुआ । एनएसएस अधिकारी श्री एस. एल. साहू द्वारा एनएसएस इकाई प्रारंभ के साथ उद्देश्य, कार्यक्षत्र, बैज संबंधी जानकारी वाचन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को एनएसएस प्रमाण पत्र वितरण कर अधिक से अधिक छात्रों को एनएसएस से जुड़कर अपना व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरणा दिया गया। मुख्य अतिथि सांसद महोदय द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाकर सभी को एक पेड़ लगाने की अपील की गई। महाविद्यालय स्टाफ में श्री अजय मिश्रा, चंद्रकांति साव, रामप्यारे सूर्यवंशी, भारती साहू, मोनिका लकड़ा, बबिता साहू, पदमिनी भोय, भूपेंद्र डनसेना, अभिषेक कुजूर, रजनी सिदार, रश्मि गुप्ता, शिवानी, तारा गुप्ता, मोहित सिंह सिदार, दीपक सिंह ठाकुर, असमती, संगीता एवं स्वयं सेवक में बजरंग,चंद्रभानु,सागर,भगवती,अलौकिक,शिवराज,शंकर,अनिल,गणेश,राहुल,हीरामती,चांदनी,खीरो राठिया,पूनम,ईश्वरी,रंभा,रेवती,ममता,अनिता,नीतीश राठिया आदि छात्र छात्रों की भरी संख्या में उपस्थित रही।
अंत में प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रगट करते हुए आगामी कार्यक्रम में आने को आग्रह किया गया।